नई दिल्ली : आरएसएस से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने कहा कि उसने कीटनाशक प्रबंधन विधेयक में कुछ ऐसे संशोधनों का सुझाव देते हुए संसदीय समिति को ज्ञापन सौंपा है, जिनसे 'आत्मनिर्भर भारत' के ‘राष्ट्रीय उद्देश्य’ को हासिल करने में मदद मिल सकती है.
कृषि संबंधी संसद की स्थायी समिति 'कीटनाशक प्रबंधन विधेयक 2020' पर विचार कर रही है. इस विधेयक को पिछले साल 23 मार्च को राज्यसभा में पेश किय गया था और फिर इसे संसदीय समिति के पास भेज दिया गया था.
एसजेएम के सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने एक बयान में कहा कि समिति ने इस विधेयक को लेकर सभी संबंधित पक्षों से आपत्तियां और सुझाव मांगे थे. स्वदेशी जागरण मंच ने समिति को अपना ज्ञापन सौंपा है.
एसजेएम ने विधेयक में 'कमियों' का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें घरेलू विनिर्माण क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के 'पर्याप्त प्रावधान' नहीं हैं.