दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi In London : RSS एक 'कट्टरपंथी', 'फासीवादी' संगठन है, जिसने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया: राहुल गांधी - भारतीय कांग्रेस

राहुल गांधी ने एक बाद फिर आरएसएस पर हमला बोला है. लंदन में चौथम हाउस में एक बातचीत के दौरान उन्होंने आरएसएस को एक 'कट्टरपंथी' और 'फासीवादी' संगठन करार दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने देश के लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.

Rahul Gandhi In London
राहुल गांधी

By

Published : Mar 7, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 1:42 PM IST

लंदन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के चौथम हाउस में एक बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक 'कट्टरपंथी' और 'फासीवादी' संगठन करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसने भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है. इसका कारण है कि आरएसएस जो एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आरएसएस ने मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.

पढ़ें : Rahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई

कांग्रेस सांसद ने भारत में दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत में आप देख सकते हैं कि दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी दुषप्रचार कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि इसने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. राहुल ने कहा कि प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं.

उन्होंने कहा कि सब पर किसी न किसी तरह से नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का उपयोग कैसे किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे फोन में पेगासस था. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि ऐसा कांग्रेस के समय में नहीं हो रहा था.

पढ़ें : Rahul Gandhi in London : '2024 चुनाव के लिए विपक्षी दलों के बीच बातचीत चल रही है'

भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि सत्ता में हमेशा वही रहेगी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह मानना अच्छा लगता है कि भारत में हमेशा वही सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कहना हास्यास्पद है कि कांग्रेस का समय 'खत्म' हो गया है. ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार शाम 'चौथम हाउस' थिंक टैंक में एक संवाद सत्र के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि राजनीतिक संवाद की बदलती प्रकृति पर ध्यान न देना कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की विफलता का एक प्रमुख कारण बना.

उन्होंने कहा कि अगर आप आजादी से लेकर आज के समय को देखेंगे तो कांग्रेस अधिकतर समय सत्ता में रही. गांधी ने कहा कि भाजपा के 10 साल तक सत्ता में रहने से पहले हम 10 साल तक सत्ता में थे. भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि वह भारत में सत्ता में आई है और हमेशा वही सत्ता में बनी रहेगी, हालांकि ऐसा नहीं है. भाजपा नीत सरकार 2014 से भारत में सत्ता में है. केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने भारत में हो रहे बदलावों की ओर इशारा किया, जिसने कांग्रेस और संप्रग सरकार को अचंभित कर दिया था.

उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र पर काफी ध्यान केंद्रित कर रहे थे और शुरुआत में हम शहरी क्षेत्रों को लेकर चूक गए. यह एक तथ्य है, लेकिन यह कहना वास्तव में हास्यास्पद है कि भाजपा सत्ता में है और कांग्रेस का समय खत्म हो गया है.

हमारी संसद के माइक 'खामोश' करा दिए गए हैं :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर 'खामोश' करा दिए जाते हैं. हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के अनुभव भी साझा किए. गांधी ने इस यात्रा को 'जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास' करार दिया.

पढ़ें : Rahul Gandhi London Speech : राहुल गांधी अब बोले- भारत को चीन से सतर्क रहना जरूरी

हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए गांधी ने कमरे में एक खराब माइक का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में विपक्ष का 'दमन' करार दिया. भारत में एक राजनीतिज्ञ होने के उनके अनुभव से जुड़े एक सवाल के जवाब में वायनाड के 52 वर्षीय सांसद गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नोटबंदी, जो एक विनाशकारी वित्तीय निर्णय था, पर हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं मिली. जीएसटी पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी.

पढ़ें : Rahul Gandhi Cambridge speech : राहुल ने की चीन की तारीफ! कश्मीर का जिक्र कर बोले- 'आतंकी मुझे घूर रहे थे'

चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के मुद्दे पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि मुझे एक संसद याद है जहां जीवंत चर्चा व जोरदार बहस होती थी तथा तर्क एवं असहमति व्यक्त की जाती थी लेकिन हमारे बीच संवाद होता था. और स्पष्ट रूप से हम संसद में यह कमी महसूस करते हैं. हमें अन्य बहसों में तालमेल बैठाने के लिए चर्चा का उपयोग करना होगा. एक घुटन है जो जारी है. भाजपा ने गांधी पर चीन की प्रशंसा करते हुए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें : Rahul Gandhi At Cambridge : कैंब्रिज में राहुल गांधी ने फिर खोली पेगासस वाली फाइल, कहा मेरे फोन की हुई जासूसी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनसे देश के साथ विश्वासघात नहीं करने को कहा. उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि आप भारत के साथ विश्वासघात मत कीजिए राहुल जी. भारत की विदेश नीति पर आक्षेप आपके निम्न बौद्धिक स्तर का परिचायक है. विदेशी जमीन पर जाकर अपने देश को बदनाम करने का आप जो प्रयास करते हैं, झूठ फैलाते हैं... इसको कोई मानेगा नहीं.

पढ़ें : Rahul Gandhi At Cambridge University : राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए नई सोच का आह्वान किया

(एजेंसियां)

Last Updated : Mar 7, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details