लंदन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के चौथम हाउस में एक बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक 'कट्टरपंथी' और 'फासीवादी' संगठन करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसने भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है. इसका कारण है कि आरएसएस जो एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आरएसएस ने मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.
कांग्रेस सांसद ने भारत में दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत में आप देख सकते हैं कि दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी दुषप्रचार कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि इसने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं. राहुल ने कहा कि प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं.
उन्होंने कहा कि सब पर किसी न किसी तरह से नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का उपयोग कैसे किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे फोन में पेगासस था. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि ऐसा कांग्रेस के समय में नहीं हो रहा था.
पढ़ें : Rahul Gandhi in London : '2024 चुनाव के लिए विपक्षी दलों के बीच बातचीत चल रही है'
भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि सत्ता में हमेशा वही रहेगी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह मानना अच्छा लगता है कि भारत में हमेशा वही सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कहना हास्यास्पद है कि कांग्रेस का समय 'खत्म' हो गया है. ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार शाम 'चौथम हाउस' थिंक टैंक में एक संवाद सत्र के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि राजनीतिक संवाद की बदलती प्रकृति पर ध्यान न देना कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की विफलता का एक प्रमुख कारण बना.
उन्होंने कहा कि अगर आप आजादी से लेकर आज के समय को देखेंगे तो कांग्रेस अधिकतर समय सत्ता में रही. गांधी ने कहा कि भाजपा के 10 साल तक सत्ता में रहने से पहले हम 10 साल तक सत्ता में थे. भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि वह भारत में सत्ता में आई है और हमेशा वही सत्ता में बनी रहेगी, हालांकि ऐसा नहीं है. भाजपा नीत सरकार 2014 से भारत में सत्ता में है. केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने भारत में हो रहे बदलावों की ओर इशारा किया, जिसने कांग्रेस और संप्रग सरकार को अचंभित कर दिया था.
उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र पर काफी ध्यान केंद्रित कर रहे थे और शुरुआत में हम शहरी क्षेत्रों को लेकर चूक गए. यह एक तथ्य है, लेकिन यह कहना वास्तव में हास्यास्पद है कि भाजपा सत्ता में है और कांग्रेस का समय खत्म हो गया है.