मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. एमवीए से संजय राउत (शिवसेना), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) ने जीत हासिल की है. सुबह करीब 4 बजे घोषित किए गए परिणामों में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार भारी उलटफेर में हार गए. भाजपा के धनंजय महादिक ने जीत हासिल की है. शुरू से ही यह स्पष्ट था कि लड़ाई कोल्हापुर के पूर्व सांसद महादिक और कोल्हापुर से शिवसेना जिलाध्यक्ष पवार के बीच थी. भाजपा की जीत सुनिश्चित करने वाले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने कभी चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए चुनाव लड़ा.'
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं. पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिले हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिले हैं. हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं. भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है.
राकांपा नेता शरद पवार ने भी चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'मैं इस परिणाम से हैरान नहीं हूं. वोटों की संख्या पर नजर डालें तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस उम्मीदवारों को दिए गए कोटे में कोई अंतर नहीं है. शिवसेना ने जिस छठी सीट पर चुनाव लड़ा था, उसमें बड़ा अंतर था. हमने कोशिश की. बीजेपी के पास ज्यादा निर्दलीय वोट थे, हमारे पास कम. हालांकि दोनों के लिए निर्दलीय के वोट पर्याप्त नहीं थे. निर्दलीय का वोट पाने के लिए वह जो कर सकते थे उन्होंने किया. इसी से फर्क पड़ा. जो चमत्कार हुआ है उसे स्वीकार किया जाना चाहिए.' पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के लोग विभिन्न तरीकों से निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने में सफल रहे हैं.