दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के सीएमडी पार्थसारथी पर छापेमारी के बाद 700 करोड़ के शेयरों के लेन-देन पर रोक - ICICI Bank

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (केएसबीएल) के सीएमडी सी पार्थसारथी और अन्य के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत छापेमारी के बाद ₹700 करोड़ के शेयरों के लेन-देन पर रोक लगा दी है. वह पिछले महीने तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में बंद हैं.

प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय

By

Published : Sep 25, 2021, 6:23 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (केएसबीएल) के सीएमडी सी पार्थसारथी और अन्य के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत छापेमारी के बाद ₹700 करोड़ के शेयरों के लेन-देन पर रोक लगा दी है. वह पिछले महीने तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में बंद हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ईडी ने 22 सितंबर को हैदराबाद में छह स्थानों और कार्वी समूह की कंपनियों के विभिन्न परिसरों, संबंधित संस्थाओं और सी पार्थसारथी के आवासीय परिसरों पर छापेमारी की थी. संपत्ति के दस्तावेजों, निजी डायरियों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, ईमेल आदि के रूप में अपराध साबित करने वाले साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है.

जांच एजेंसी ने कहा यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि सी पार्थसारथी निजी सौदों के माध्यम से समूह की कंपनियों में अपने शेयरों को उतारने की कोशिश कर रहे हैं और इस प्रकार आगे की जांच तक अपराध को रोकने के लिए ईडी ने 24 सितंबर को लेन-देन पर रोक संबंधी आदेश जारी किया और वर्ष 2019-20 के लिए मूल्यांकन करने पर इन शेयरों का अनुमानित मूल्य ₹700 करोड़ आया है.

इसे भी पढ़ें-निर्वाचित व्यक्तियों द्वारा भूमि हथियाना लोकतंत्र के लिए खतरा : मद्रास उच्च न्यायालय

कार्वी समूह के ये शेयर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सीएमडी कोमांदूर पार्थसारथी उनके पुत्र रजत पार्थसारथी और अधिराज पार्थसारथी और उनकी संस्थाओं से जुड़े थे. ईडी ने कहा इंडसइंड बैंक के साथ ₹137 करोड़ की धोखाधड़ी के लिए हैदराबाद पुलिस के केंद्रीय अपराध थाना द्वारा एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है और साइबराबाद पुलिस अधिकारियों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक को ₹562.5 करोड़ की धोखाधड़ी के लिए भी एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है.य

ईडी ने इन सभी प्राथमिकी को अपनी जांच के तहत मिला लिया है और जेल में सी पार्थसारथी का बयान भी दर्ज किया है. एजेंसी ने कहा कि सी पार्थसारथी के नेतृत्व में केएसबीएल ने घोर अनियमितताएं की थीं और सभी अवैध रूप से लिए गए ऋण गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन गई हैं.

ईडी ने कहा कि समझा जाता है कि अन्य बैंकों और व्यक्तिगत शेयरधारकों/निवेशकों द्वारा भी और प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं. एजेंसी ने कहा एक ही कार्यप्रणाली का उपयोग कर कई बैंकों से लिया गया कुल ऋण लगभग ₹2,873 करोड़ है साथ ही बताया कि एनएसई और सेबी भी केएसबीएल के मामलों की जांच कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details