दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 498 करोड़ रुपए की सौगात, वंदे भारत में छात्रों ने सुनाई कविता - गीता प्रेस

उत्तर प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा, कई तोहफे लेकर प्रधानमंत्री पहले गोरक्षनगरी गोरखपुर और उसके बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. उन्होंने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 498 करोड़ रुपए की परियोजना को भी हरी झंडी दिखाई. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की ये खास रिपोर्ट..

School children among children in Vande Bharat
वंदे भारत में बच्चों में स्कूली बच्चे

By

Published : Jul 7, 2023, 8:56 PM IST

ईटीवी भारत को वंदे भारत में छात्रों ने सुनाई कविता

गोरखपुर: प्रधानमंत्री सबसे पहले गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन पर गीता प्रेस पहुंचे. वहां से प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ,जिसमें से एक गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचने वाली वंदे भारत और दूसरी जोधपुर साबरमती वंदे भारत. यही नहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 498 करोड़ रुपए की परियोजना को भी हरी झंडी दिखाई. इसी तरह अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 12100 करोड़ की विकास योजनाओं की शुरुआत की. एक तरह से देखा जाए तो यूपी में एक दिन में इतनी विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जाना उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोरखपुर के गीता प्रेस पहुंचे. पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन में शामिल हुए और लीला चित्र मंदिर भी गए. पीएम को यहां टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र और पहली प्रिंटिंग मशीन भी दिखाई गई, साथ में इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने मंच से शिव पुराण के नए संस्करण का विमोचन भी किया.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना

गीता प्रेस के 100 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री यहां पहुंचा है. गीता प्रेस को हाल ही में गांधी शांति पुरस्कार मिला है और उसके बाद कांग्रेस के नेता जयराम रमेश की गीता प्रेस पर की गई टिप्पणी को लेकर काफी सियासत भी हुई थी. गीता प्रेस में पीएम का जाना एक तरह से सॉफ्ट हिंदुत्व के लक्ष्य को निर्धारित करना तो है ही साथ ही गीता प्रेस अभी तक 93 करोड़ किताबें छाप चुका है और इस प्रकाशन की पहुंच धार्मिक किताबों के माध्यम से करोड़ों घरों में है और पीएम का वहां जाना इस लक्ष्य को भी पूरा करता है. हाल ही में गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने के बाद जो विवाद उभरा तो यहां आकर पीएम ने उसका भी एक तरह से जवाब दे दिया.

गीता प्रेस के बाद ही गोरखपुर से दो सेमी हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाया जाना एक गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए तो दूसरी जोधपुर से साबरमती. यूपी के लिए ये दूसरी वंदे भारत है, इससे पहले शिव की नगरी काशी से वंदे भारत की शुरुआत की गई थी और अब राम की नगरी अयोध्या से गुजरने वाली ये वंदे भारत जरूर 2024 के लिए एक संदेश देती है. अब अयोध्या जाना गोरखपुर के लोगों के लिए मात्र 2 घंटे का रास्ता रह जायेगा इस ट्रेन के माध्यम से. यही नहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए भी 498 करोड़ रुपये के विकास मॉडल को पीएम ने हरी झंडी दिखाई.

इस दौरान प्रधानमंत्री से मिलने आए स्कूली बच्चों ने भी पीएम से मुलाकात कर अनेकों सवाल पूछे. स्कूली बच्चे जितना देश के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्साहित थे उतने ही अत्याधुनिक हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में बैठकर भी खुश थे और ये उत्साह उनके चेहरे पर नजर आ रही थी. इन बच्चों से ईटीवी भारत की संवाददाता ने बातचीत भी की, इनमें से एक बच्चे ने PM को वीर रस की कविता भी सुनाई, जिसे पीएम ने बहुत पसंद किया.

इस मौके पर गोरखपुर से पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाई गई. वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के लाहौटी ने कहा कि सभी वंदे भारत काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा आज दो वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत जिसमें एक गोरखपुर और दूसरी जोधपुर से की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. इसके ऊपर एक कैफेटेरिया भी बनाई जाएगी और इस रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

ए के लाहौटी, चेयरमैन रेलवे बोर्ड

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कर्मभूमि भी है और पूर्वांचल का मुख्य शहर भी. इससे पहले भी 2014 लोकसभा चुनाव, 2017 यूपी चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत पीएम ने गोरखपुर से ही की थी और शुक्रवार को भी पीएम पहले गोरखपुर ही आए, उसके बाद अपनी चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां भी उन्होंने रेलवे की करोड़ों रुपए की योजना की शुरुआत की, जिसमें 12,100 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं. पीएम ने दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई साथ ही, सोन नगर रेलवे लाइन के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की भी शुरुआत की. साथ ही कई राष्ट्रीय हाईवे परियोजनाओं की भी सौगात दी गई. ये वंदे भारत पूर्वांचल के लगभग सभी शहरों से होकर गुजरेगी जिसमें राम की नगरी अयोध्या भी शामिल है. झमाझम बारिश के बीच गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पीएम ने कार्यकर्ताओं में जोश तो भरा ही लगभग गोरखपुर में 110 मिनट गुजारे और फिर वाराणसी में रात्रि विश्राम कर पीएम ने 2024 के लिए कार्यकर्ताओं की तैयारी का जायजा लेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details