नई दिल्ली : मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (central vista project) के तहत नए संसद भवन के निर्माण (new Parliament building under the central vista project) पर अब तक 480 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह जानकारी सरकार ने सोमवार को संसद में दी. आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि उपाध्यक्ष के एन्क्लेव के निर्माण में अब तक नौ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें केवल तीन प्रतिशत कार्य ही आगे बढ़ पाया है.
राज्यसभा में एमडीएमके के सांसद द्वारा किये गए एक सवाल के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आम केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग नंबर- 1, 2 और 3 का तीन फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसमें 243 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास (central vista avenue redevelopment work) का भी 80 फीसदी कार्य खत्म हो चुका है. इसमें 441 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मंत्री कौशल किशोर ने आगे कहा कि सरकार का अनुमान है कि साल 2022-23 के लिए सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान के तहत 2285 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है.