जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच सरकारी विभाग में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिलने की घटना में सनसनी फैला दी है. योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी में 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना मिला है. सरकारी विभाग की अलमारी में मिली बड़ी रकम के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात 11 बजे सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 से ज्यादा विभाग से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है.
8 को हिरात में लिया : पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों को ऑनलाइन करने का काम चल रहा था. इसलिए सभी पुरानी फाइलों को अलमारी से बाहर निकालने की प्रक्रिया हो रही थी. इस दौरान योजना भवन के बेसमेंट में रखी दो अलमारियों खोला गया. इनमें से एक में तो फाइलें निकली, लेकिन एक आलमारी में दो बैग निकले जिसमें एक बैग के अंदर दो करोड़ 31 लाख ज्यादा की नकदी इसमें 2-2 हजार और 500-500 के नोट मिले है, इसके अलावा एक बैग के अंदर 1 किलो से ज्यादा गोल्ड मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस ने विभाग से जुड़े और केयरटेकर सहित आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.