चामराजनगर:कर्नाटक के बांदीपुर वन विभाग ने सफारी के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक नई योजना शुरू की है. भारत की लोकप्रिय बाघ योजनाओं में से एक टाइगर रिजर्व पार्क बांदीपुर में अब सफारी करने आए लोगों को बीमा कवरेज मिलेगा (Bandipur Tiger Reserve). सफारी के दौरान जानमाल की हानि होने पर 1 करोड़ रुपये का बीमा दिया जाएगा.
बांदीपुर टाइगर रिजर्व भारत में वन्यजीव प्रेमियों के लिए शीर्ष स्थलों में से एक बना हुआ है. हर साल लगभग 1.4 से 1.5 लाख पर्यटक बांदीपुर आते हैं और वन्यजीव सफारी का आनंद लेते हैं. अधिकारियों ने कहा कि एक अभिनव और सक्रिय उपाय के रूप में, बांदीपुर टाइगर रिजर्व ने यहां आने वाले पर्यटकों के जोखिम को कवर करने के लिए बीमा पॉलिसी ली है. बांदीपुर टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को होने वाले किसी भी जोखिम और अप्रिय घटना के लिए बीमा राशि के 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
बांदीपुर सीएफओ रमेश कुमार ने जानकारी दी है कि 'जंगली जानवरों के हमले से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर 1 करोड़ रुपये का बीमा किया जाता है. इस योजना के लिए पात्र होने के लिए किसी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है. एक सफ़ारी टिकट ही काफी है. यदि जंगल में कोई जनहानि होती है तो वन विभाग से आर्थिक सहायता मिलेगी.'