नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सातवें और अंतिम चरण (Seventh and last phase) के लिए एनटीपीसी परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया है. बोर्ड के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक RRB NTPC की 7वें चरण की परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होंगी.
आरआरबी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि एनटीपीसी 7वे फेज की सीबीटी-1(कंप्यूटर आधारित टेस्ट -1) का आयोजन 23,24,26 और 31 जुलाई 2021 को किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि परीक्षा समय, सेंटर और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवलिंग अथॉरिटी पास आदि के लिए एग्जाम से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
चार दिन पहले जारी होगा हॉल टिकट
RRB एनटीपीसी सातवें फेज की परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले एडमिट कार्ड या हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर और परीक्षा के समय की जानकारी होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. बता दें, एडमिट कार्ड की सूचना अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी.