दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RRB NTPC Phase7 Exam: आरआरबी NTPC 7वें फेज की परीक्षा की तारीख जारी - एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सातवें चरण (लास्ट फेज) के लिए एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.

RRB NTPC 7th Phase Exam 2021
RRB NTPC 7th Phase Exam 2021

By

Published : Jul 14, 2021, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सातवें और अंतिम चरण (Seventh and last phase) के लिए एनटीपीसी परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया है. बोर्ड के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक RRB NTPC की 7वें चरण की परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होंगी.

आरआरबी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि एनटीपीसी 7वे फेज की सीबीटी-1(कंप्यूटर आधारित टेस्ट -1) का आयोजन 23,24,26 और 31 जुलाई 2021 को किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि परीक्षा समय, सेंटर और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवलिंग अथॉरिटी पास आदि के लिए एग्जाम से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

चार दिन पहले जारी होगा हॉल टिकट

RRB एनटीपीसी सातवें फेज की परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले एडमिट कार्ड या हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर और परीक्षा के समय की जानकारी होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. बता दें, एडमिट कार्ड की सूचना अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी.

कोविड संबंधित गाइडलाइंस का करना होगा पालन

कोरोना काल में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे कॉल लेटर के साथ जारी किए गए कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें. उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य है और उन्हें प्रवेश की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब हर समय (तस्वीर लेने के समय को छोड़कर) फेस मास्क पहना होगा.

पढ़ें:नीट परीक्षा अब 13 भाषाओं में आयोजित होगी, कुवैत में खुला परीक्षा केंद्र

15 भाषाओं में किया जा रहा है परीक्षा का आयोजन

इस बार RRB NTPC सातवें फेज की परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जा रहा है. इनमें हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी और मराठी आदि रीजनल लैंग्वेज शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक RRB NTPC सातवें फेज की परीक्षा 35280 पदों के लिए होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details