दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए RR और RCB भिड़ेंगे आज जयपुर में - RR Vs RCB news in Hindi

सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले मैच राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. हालांकि आईपीएल के विभिन्न सीजन में दोनों टीम अब तक 7 बार आमने सामने हो चुकी है.

SMS स्टेडियम जयपुर
SMS स्टेडियम जयपुर

By

Published : May 14, 2023, 8:09 AM IST

Updated : May 14, 2023, 3:37 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले मैच राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. हालांकि आईपीएल के विभिन्न सीजन में दोनों टीम अब तक 7 बार आमने सामने हो चुकी है. जिनमें राजस्थान ने चार जबकि बेंगलुरु ने तीन मैच अपने नाम किए हैं. बेंगलुरु ने आखिरी बार यहां 2013 में जीत दर्ज की थी. ऐसे में होम ग्राउंड के आंकड़े राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में हैं.

एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम इस मैच को जीतना चाहेगी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में शुरुआत शानदार रही थी. पॉइंट टेबल पर लगातार पहले या दूसरे पायदान पर रहने के बाद फिलहाल टीम पांचवें पायदान पर है. रॉयल्स ने अपने 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है. जबकि 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के फिलहाल 12 अंक और +0.633 नेट रन रेट है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टॉप थ्री बैट्समैन यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी में युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी जबकि ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा की तेज गेंदबाजी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर लगातार भारी पड़ रही है.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगर बात करें तो 11 मैचों में टीम ने पांच में जीत जबकि छह में हार का स्वाद चखा है. टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है. वहीं नेट रन रेट भी -0.345 है जिसे सुधारना टेढ़ी खीर है. इसलिए टीम मुंबई इंडियंस से मिली पिछली हार को भुलाकर आज मैदान में उतरेगी. क्योंकि टीम पिछले मैच में 200 रन बनाने के बावजूद भी अपने लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई थी. ऐसे में आज निगाहें बेंगलुरु के गेंदबाजों पर रहेगी. मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाजों को टीम के लिए लय में लौटना होगा. जबकि विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन फॉर्म टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है.

पढ़ेंराजस्थान रॉयल्स और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष में घमासान, मुकदमा दर्ज

बहरहाल, जयपुर में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. रिमझिम बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में टॉस भी अहम भूमिका निभाएगा. वहीं एसएमएस स्टेडियम के पिच की अगर बात करें तो यहां इस सीजन में बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पीनर्स और पेसर को भी मदद मिली है. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Last Updated : May 14, 2023, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details