जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले मैच राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. हालांकि आईपीएल के विभिन्न सीजन में दोनों टीम अब तक 7 बार आमने सामने हो चुकी है. जिनमें राजस्थान ने चार जबकि बेंगलुरु ने तीन मैच अपने नाम किए हैं. बेंगलुरु ने आखिरी बार यहां 2013 में जीत दर्ज की थी. ऐसे में होम ग्राउंड के आंकड़े राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में हैं.
एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम इस मैच को जीतना चाहेगी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में शुरुआत शानदार रही थी. पॉइंट टेबल पर लगातार पहले या दूसरे पायदान पर रहने के बाद फिलहाल टीम पांचवें पायदान पर है. रॉयल्स ने अपने 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है. जबकि 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के फिलहाल 12 अंक और +0.633 नेट रन रेट है. टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टॉप थ्री बैट्समैन यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी में युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी जबकि ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा की तेज गेंदबाजी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर लगातार भारी पड़ रही है.