दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में BSP का विकल्प बनेगी RPI : रामदास अठावले - ramdas athawale

उत्तर प्रदेश राजनीतिक तौर पर सबसे अहम राज्य माना जाता है. ऐसे में आने वाले महीनों में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक हलचल का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री व आरपीआई (Republican party of India) नेता रामदास अठावले (ramdas athawale) ने कहा कि यूपी में आरपीआई, बीएसपी का विकल्प बनेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 8 से 10 सीटों की मांग बीजेपी से कर सकती है. इन्हीं सब विषयों को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री अठावले से खास बातचीत की.

1
1

By

Published : Dec 2, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरपीआई, बीएसपी का विकल्प (alternative of bsp) बनेगी उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी गठबंधन पार्टी (Alliance party) भाजपा के साथ उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन की बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर फैसला आ जाएगा .

भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में सीटों के तालमेल पर आरपीआई (RPI) जल्द ही घोषणा कर सकती है यह दावा केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने ईटीवी भारत से की.

रामदास अठावले के साथ खास बातचीत

अठावले ने आगे कहा कि बीएसपी लगातार दलितों के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन दलितों के लिए आज तक कुछ खास नहीं कर पाई है, जबकि आरपीआई महाराष्ट्र के अलावा भी अब पूरे देश में अभियान चला रही है. उत्तर प्रदेश में भी वह दलितों के संबंधित कई कार्यक्रम चला रही है. अठावले ने कहा, आरपीआई ही दलितों की हितैषी पार्टी है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन होता है तो आरपीआई कितनी सीटों की मांग कर सकती है? इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले ने आगे कहा कि, 8 से 10 सीटों की मांग उनकी पार्टी ने रखी है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है.

पढ़ें :विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में काफी कार्य किए हैं. यदि वहां पर आरपीआई भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल जाती है तो जातीय समीकरण में कोई भी नहीं पछाड़ सकता है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details