नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरपीआई, बीएसपी का विकल्प (alternative of bsp) बनेगी उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी गठबंधन पार्टी (Alliance party) भाजपा के साथ उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन की बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर फैसला आ जाएगा .
भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में सीटों के तालमेल पर आरपीआई (RPI) जल्द ही घोषणा कर सकती है यह दावा केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने ईटीवी भारत से की.
अठावले ने आगे कहा कि बीएसपी लगातार दलितों के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन दलितों के लिए आज तक कुछ खास नहीं कर पाई है, जबकि आरपीआई महाराष्ट्र के अलावा भी अब पूरे देश में अभियान चला रही है. उत्तर प्रदेश में भी वह दलितों के संबंधित कई कार्यक्रम चला रही है. अठावले ने कहा, आरपीआई ही दलितों की हितैषी पार्टी है.