कोटा.रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के कोटा जंक्शन पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 6.62 करोड़ रुपए का सोना और 26 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. पूरा मामला गुरुवार देर रात का है. इस मामले में हिरासत में लिए गए दो व्यक्ति महाराष्ट्र के मुंबई के एक राजस्थान का निवासी है. वहीं, कोटा मंडल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हमें इलेक्शन कमीशन से निगरानी बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोटा जंक्शन पर आरपीएफ ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन संदिग्धों को डिटेन किया गया, जिन्हें आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही आरपीएफ टीम ने जब्त राशि की जांच के लिए जीएसटी टीम को भी बुलाया है.
10 किलो सोना और 26 लाख नकदी जब्त :मंडल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर और आरपीएफ इंटेलिजेंस के इनपुट से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में सोना ट्रेन नंबर 12954 निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस के जरिए ले जाया जाएगा. ऐसे में दिल्ली से ही आरपीएफ की विशेष टीम इस ट्रेन में सवार हो गई थी. पूरे ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन में कुछ यात्री संदिग्ध पाए गए. जैसे ही ट्रेन गुरुवार रात 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर रुकी, यहां से सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध यात्रियों की जांच शुरू की. तलाशी में 10 किलो 700 ग्राम सोना और 500-500 के नोटों से भरी हुई गड्डियां बैग में मिली. गिनती होने पर यह 26 लाख रुपए नकदी पाए गए. सोने की कुल कीमत 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार रुपए है.