हावड़ा : जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती का तीन महिला आरपीएफ कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया (woman deliver baby inside Jaipur Howrah Express). घटना सोमवार रात की है. रात करीब 10:12 बजे 12864 जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर पहुंची. इस दौरान महिला आरपीएफ कर्मी स्निग्धा बाला, पिंकी पांडे और ए. तिर्के रूटीन ड्यूटी पर प्लेटफॉर्म पर थीं. स्निग्धा ने ट्रेन के एस-6 डिब्बे से एक महिला की चीख सुनी. वह तुरंत ट्रेन के डिब्बे में गईं तो देखा कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है.
बिना देर किए उसने दोनों ओर से ट्रेन के डिब्बे की खिड़कियों को चादर से ढाक दिया. फिर तीनों आरपीएफ कर्मियों ने महिला को ट्रेन के डिब्बे के अंदर बच्चे को जन्म देने में मदद की. प्रसव के बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और नवजात व मां को रेलवे अस्पताल ले गए. वहां दोनों की गहनता से जांच की गई.