भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन पर महिला आरपीएफ जवान की तत्परता से एक यात्री की जान बच गई. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया था. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला जवान एसआर कुमारी ने तत्परता दिखाई और यात्री को बचाया.
ये भी पढ़ें:Driver Forgot To Stop Train: बड़ी लापरवाही! ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर, गलती का एहसास होते ही कर दी दूसरी भयंकर चूक
भारतीय रेलवे की तरफ से सुरक्षित यात्रा के लिए लगातार प्रचार किया जाता है कि चलती ट्रेन में कोई भी यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करे. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. हालांकि रेलवे के लाख प्रयास के बाद भी कई यात्री अक्सर चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरे की कोशिश करते हैं. इस दौरान कुछ लोग हादसे का शिकार भी होते हैं. ऐसा ही कुछ टाटा नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुआ.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन नंबर 15929 तीनसुखिया एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन अपने सही समय से खुल गई. लेकिन एक यात्री दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह चलती ट्रेन के नीचे गिर गया और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच बने गैप में फंस गया. इस दौरान उसकी जान को गंभीर खतरा था.
इधर, प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ की महिला कांस्टेबल एसआर कुमारी ने जैसे ही यात्री को ट्रेन से गिरते देखा वे भाग कर उसके पास पहुंचीं और अपनी जान जोखिम में डालते हुए दौड़कर यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप से खींच कर बाहर निकाला, जिससे यात्री की जान बच गई. इस दौरान ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी और यात्री को सही सलामत रवाना किया गया.
यह पूरा घटनाक्रम प्लेटफॉर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय सिंह ने बताया की महिला जवान की तत्परता से लापरवाही बरतने वाले यात्री की जान बची है. महिला कांस्टेबल ने बहादुरी का काम किया है.