बेरहामपुर : ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर सतर्क रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने एक युवक की जान बचायी. असम का रहने वाला एक यात्री चेन्नई जा रहा था. स्टेश पर उतरने के दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना में यात्री पूरी तरह सुरक्षित है.
जानकारी के अनुसार यह घटना ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन की है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई. यह हादसा तब हुआ जब यात्री चलती ट्रेन से नीचे उतरे की कोशिश कर रहा था. इसी बीच प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल सूर्यकांत साहू ने समय रहते देख लिया और भागकर उस यात्री की जान बचाई.
वीडियो में आरपीएफ का एक जवान पैसेंजर ट्रेन के आने के समय स्टेशन पर खड़ा नजर आ रहा है. इसी दौरान एक युवक ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. वह लापरवाही से ट्रेने से उतरा. तभी वह ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था. लेकिन समय रहते आरपीएफ के जवान ने उसे देख लिया. उसने तुरंत उसकी जान बचायी. बचाए गए युवक का नाम जयशंकर मुंडा है. 34 वर्षीय जयशंकर अपने परिवार के साथ चेन्नई जा रहा था.