दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RPF jawan saves a man: ओडिशा में चलती ट्रेन से गिरने पर आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान - आरपीएफ यात्री की जान बचायी

ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान एक यात्री की जान बचायी. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बहुत बड़ा सबक है.

Etv BharatRPF jawan saves a man after he tries to board a moving train In berhampur
Etv Bharatओडिशा के बेरहामपुर में चलती ट्रेन से गिरने पर आरपीएफ के जवान बचायी यात्री की जान

By

Published : Feb 20, 2023, 10:56 AM IST

रेलवे स्टेशन की घटना

बेरहामपुर : ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर सतर्क रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने एक युवक की जान बचायी. असम का रहने वाला एक यात्री चेन्नई जा रहा था. स्टेश पर उतरने के दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना में यात्री पूरी तरह सुरक्षित है.

जानकारी के अनुसार यह घटना ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन की है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई. यह हादसा तब हुआ जब यात्री चलती ट्रेन से नीचे उतरे की कोशिश कर रहा था. इसी बीच प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल सूर्यकांत साहू ने समय रहते देख लिया और भागकर उस यात्री की जान बचाई.

वीडियो में आरपीएफ का एक जवान पैसेंजर ट्रेन के आने के समय स्टेशन पर खड़ा नजर आ रहा है. इसी दौरान एक युवक ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. वह लापरवाही से ट्रेने से उतरा. तभी वह ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था. लेकिन समय रहते आरपीएफ के जवान ने उसे देख लिया. उसने तुरंत उसकी जान बचायी. बचाए गए युवक का नाम जयशंकर मुंडा है. 34 वर्षीय जयशंकर अपने परिवार के साथ चेन्नई जा रहा था.

ट्रेन संख्या 12840 रविवार दोपहर 12:32 बजे बेरहामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. जयशंकर मुंडा अपनी पत्नी के साथ जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे थे. जयशंकर ने बेरहामपुर में इस ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन पकड़ने की योजना बनाई. ट्रेन रुकने से पहले ही वह ट्रेन से नीचे उतरने लगा. इस बीच वह फिसल कर नीचे गिर गया.

ये भी पढ़ें- पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखिए वीडियो

बता दें कि ट्रेन में सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. ट्रेन में सावधानी से चढ़ने-उतरने को लेकर रेलवे की ओर से स्टेशनों पर उदघोषणा की जाती है. इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए होते हैं. लेकिन कई यात्री इन सब नियमों को नजरअंदाज कर यात्रा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details