दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी हुई लड़की, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक लड़की खड़ी होकर मौत का इंतजार कर रही थी. हर शख्स खड़ा था और चिल्ला रहा था कि वहां से हट जाओ लेकिन लड़की सुनने को तैयार नहीं थी. जिंदगी और मौत के बीच चंद सेकेंड का फासला था. सामने से ट्रेन आ रही थी. सभी ने सोच लिया था कि बस चंद सेकेंड बाकी है. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने छलांग लगाई और लड़की को मौत की आगोश में जाने से बचा लिया.

By

Published : Apr 22, 2021, 6:31 PM IST

रांची :झारखंड केधनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक लड़की खड़ी हो गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आने लगी. इस बीच कुछ लोग दौड़े जरूर, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई ट्रैक पर जाकर लड़की को बचा ले. हर शख्स खड़ा था कि वहां से हट जाओ लेकिन, लड़की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

जिंदगी और मौत के बीच चंद सेकेंड का फासला था. सामने से ट्रेन आ रही थी. सभी ने सोच लिया था कि बस चंद सेकेंड बाकी है. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान दौड़ता हुआ आया और ट्रैक पर छलांग लगा दी. जवान ने लड़की को मौत की आगोश में जाने से बचा लिया.

आरपीएफ जवान ने बचाई जान

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर आने की सूचना हो गई थी. सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर खड़े थे और आरपीएफ जवान प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात था. इसी दौरान एक युवती ट्रैक पर उतर गई और उसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी. कुछ यात्रियों की नजर पड़ी और बचाओ-बचाओ का हल्ला करने लगे.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

आरपीएफ जवान प्रभास कुमार ने शोर सुनकर देखा कि एक युवती ट्रैक के बीचों बीच खड़ी है. इसके बाद जवान दौड़कर ट्रैक पर उतरा और युवती को पकड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ाया. वहां मौजूद यात्रियों ने लड़की और जवान दोनों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद की. घटना के बाद युवती को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. युवती से आत्महत्या का कारण पूछा लेकिन उनसे कुछ नहीं बताया. वह काफी देर तक रोती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details