देखिए RPF इंस्पेक्टर ने कैसे बचाई महिला की जान जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया. महिला घसीटते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई. इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने महिला की जान बचाई. महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटता देख इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने दौड़कर तुरंत महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से खींचकर बाहर निकाला. ऐसा होता देख अन्य यात्रियों ने भी महिला के रेस्क्यू में मदद किया. उसके बाद महिला और मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने इंस्पेक्टर को धन्यवाद दिया.
आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक रविवार को ट्रेन संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस गांधीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची थी. दोपहर करीब 2:19 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हुई ट्रेन रवाना होने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑन ड्यूटी आरपीएफ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर महिला का हाथ पकड़कर खींचा और सुरक्षित बाहर निकाला. आरपीएफ इंस्पेक्टर की तत्परता से महिला यात्री की जान बच गई.
महिला की पहचान मंजू के रूप में हुई है जो मूलत: उत्तर प्रदेश की निवासी है. वायरल वीडियो को मुताबिक उक्त महिला जब ट्रेन खड़ी थी तब वह एक बोगी के दरवाजे पर पहुंच गई थी. शायद वह बोगी उसकी नहीं थी. समय से अनजान महिला ने दूसरी बोगी में चढ़ने का निर्णय लिया और जब तक वो अगली बोगी तक पहुंचती तब तक ट्रेन स्टेशन से रवाना होनी शुरू हो गई. इसी बीच उक्त महिला ट्रेन में जल्दी चढ़ने की जुगत में दरवाजे पर फिसल गई. कुठ मीटर तक वह घिसटती रही तभी आरपीएफ जवान ने मसीहा के रूप में आकर उस महिला को बाहर खींचा. बता दें कि महिला की जान बचाने वाला आरपीएफ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर बांदीकुई में कार्यरत है. आरपीएफ इंस्पेक्टर की बहादुरी के लिए महिला यात्री और अन्य यात्रियों ने धन्यवाद दिया. इस बहादुरी के लिए आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने भी इंस्पेक्टर कृपाल सिंह के कार्य की सराहना की है.
पढ़ेंBhilwara News: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश पड़ी भारी...ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा व्यक्ति...लोगों की अटक गई सांस...देखें VIDEO
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम : यह पूरा घटनाक्रम रेलवे स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक महिला ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ रही थी और चलती ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई थी. जिसकी वजह से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. गनीमत रही की ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खाली स्पेस में नहीं गिरी वरना हालात कुछ और ही होते. गिरने के बाद उक्त महिला चिल्लाने लगी. साथ ही आसपास मौजूद यात्री भी चिल्लाने लगे, तो मौके पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बिना समय गंवाए महिला की हेल्प के दौडा और उस महिला का सुरक्षित रेस्क्यू किया.