नई दिल्ली : महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे के अग्रिम पंक्ति कर्मचारियों ने मिल कर बीते माह ऑपरेशन महिला सुरक्षा चला कर सवा दो लाख महिलाओं को सहायता प्रदान की और पिछले एक महीने में महिला कोचों में यात्रा करने पर सात हजार लोगों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं आरपीएफ ने 150 लड़कियों और महिलाओं को मानव तस्करी का शिकार होने से भी बचाया.
भारतीय रेलों में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. महिला सुरक्षा के इस उद्देश्य को समर्पित एक अखिल भारतीय अभियान 'ऑपरेशन महिला सुरक्षा' पिछले महीने 3 से 31 मई 2022 तक चलाया गया था. अभियान के दौरान आरपीएफ ने महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 7000 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक अखिल भारतीय पहल 'मेरी सहेली' भी चालू की गई है. इसके तहत प्रशिक्षित महिला अधिकारियों और कर्मियों की 283 टीमें (223 स्टेशनों को कवर करती हैं) औसत कुल तैनाती के साथ प्रति दिन 1125 महिला आरपीएफ कर्मियों को भारतीय रेलवे में तैनात किया जाता है.