करोड़ों खर्च कर गांव का बदल दिया लुक. बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के एनआरआई के बेटी की शादी इन दिनों खासा चर्चा मेें आ गई है. NRI ने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव में रिसोर्ट और फोर्ट का सेट तैयार करवा दिया है. बेटी की शादी के लिए गांव में ही एक खास टेंट डिजाइनर से पंडाल को पुराने फोर्ट और रिसोर्ट का रूप दिया जा रहा है. सैंकड़ों टेंट लगाकर एक शहर सा बसा दिया गया है. पेड़ पौधे, हेलीपेड और सड़क बनाकर पंडाल बनाया जा रहा है जिसे स्कॉटलैंड के फोर्ट का लुक दिया गया है.
बाड़मेर के भियांड के बुधातला गांव मूल एनआरआई नवल किशोर गोदारा के बेटी की शादी पाली के पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के बेटे से हो रही है. गोदारा पहले गुजरात और वहां से अफ्रीका चले गए फिर वहीं पर सेटल हो गए. अपनी बेटी रीतू के विवाह के लिए दो महीने पहले से उन्होंने यह कवायद शुरू की थी. करीब चार सौ कारीगरों की मेहनत से यह साकार हुआ है. इसके पंडाल और सेट के डिजाइनर महेंद्र सिंघवी का कहना है कि इस तरह का शाही शहर बसाने का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ है. इसके लिए करोड़ों खर्च हुए हैं.
पढ़ें.कैटरीना-विक्की ही नहीं इन 5 स्टार्स कपल ने भी रचाई थी राजस्थान में शाही शादी
धोरों में बना दिया महल
गोदारा ने बुधातला गांव में ही अपनी बेटी की शाही शादी के लिए पूरी टेंट सिटी बसा ली है. बेटी की शादी के लिए बनाया गए पंडाल को देख सभी चकित हैं. कुछ दिनों में ही उन्होंने रेगिस्तान के धोरों में 10 हजार मेहमानों के लिए किलेनुमा रिसोर्ट बनवाया है. बताया जा रहा है कि एनआरआई नवल किशोर गोदारा 25 साल पहले गुजरात से साउथ अफ्रीका में काम करने के लिए गए थे.
पढ़ें.JP Nadda Son Marriage: हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा का शादी समारोह, पहुंचे खास मेहमान...होटल से बाहर आईं ये तस्वीरें
गोदारा ने कॉस्मेटिक से लेकर माइनिंग तक का कारोबार खड़ा कर दिया. उनकी माता वर्तमान में गांव की सरपंच हैं. नवल किशोर गोदारा ने बताया कि उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं. हर पिता का सपना होता है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे. मैं किसी भी देश के बड़े रिसोर्ट में बेटी रीतू की शादी कर सकता था, लेकिन मुझे यह शादी गांव में करनी थी. इसलिए उसकी इच्छा के अनुरूप पंडाल बनाया गया है.
बेटी की शादी की के लिए खास तैयारी. जोधपुर से आयेगी बारात
नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु बीटेक कर चुकी है. उसकी सगाई जोधपुर निवासी और पाली से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पोते राम प्रकाश से हुई थी. आज 26 जनवरी को संगीत का कार्यक्रम है. 27 जनवरी को शादी होगी. शादी समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर बीजेपी कांग्रेस के तमाम नेताओं और बड़े बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. इसलिए ही गांव में हेलीपेड बनाए गए हैं.