उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में एक और रॉयल वेडिंग होने जा रही है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी और दामाद के तीन दिन तक रॉयल वेडिंग फंक्शन होंगे. शुक्रवार को आमिर खान अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे. मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर उदयपुर पहुंचे. वहीं चार्टर से आमिर खान पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर दोनों अपने परिवार के साथ नजर आए. दोनों काफी मस्ती के अंदाज में एयरपोर्ट में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने परिवार के साथ एक बस में बैठकर उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट के लिए रवाना हुए.
एयरपोर्ट पर किया अभिवादन: इस दौरान दोनों ने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाई. इस दौरान परिवार के लोग, दामाद और बेटी सभी लोग एक बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हुए. आमिर खान की बेटी इस दौरान एयरपोर्ट पर ग्रीन कलर के कपड़े पहनी हुई थी. वहीं आमिर खान के दामाद ब्लैक कलर के कोट में नजर आए. दोनों अपने लगेज को एयरपोर्ट से लेकर बाहर पहुंचे. इस दौरान दोनों को एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने शादी की शुभकामनाएं दी. जहां दोनों ने अभिवादन स्वीकार किया. वहीं एयरपोर्ट में मौजूद लोगों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई.
पढ़ें:WATCH : बेटी इरा खान की शादी के लिए आमिर खान उदयपुर रवाना, बेटे आजाद संग एयरपोर्ट पर स्पॉट
दूसरी फ्लाइट से आमिर खान पहुंचे उदयपुर: आमिर खान शाम 6 बजे मुंबई से उदयपुर पहुंचे. आमिर खान रेड कलर का कुर्ता पहने हुए थे. जहां उनकी बेटी की शादी की वहां मौजूद लोगों ने शुभकामना दी. उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद ताज अरावली रिसोर्ट के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार शाम को संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.