उदयपुर. दुनिया में रॉयल वेडिंग के लिए अपनी विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इस साल के पहले हफ्ते में ही रॉयल वेडिंग गवाह बनने जा रहा है. साल 2024 की पहली रॉयल वेडिंग बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान की होने जा रही है. बुधवार को नूपुर-इरा ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. अब दुनिया की सबसे खूबसूरत शहरों में अपनी पहचान बना चुके उदयपुर में 3 दिन विशेष फंक्शन चलेंगे, जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह सभी आयोजन उदयपुर के खूबसूरत ताज अरावली रिसॉर्ट में आयोजित किए जाएंगे.
8 जनवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग : कोर्ट मैरिज के बाद अब उदयपुर में 8 जनवरी को इरा और नुपूर शादी से जुड़े रीति-रिवाज को पूरा करेंगे. बताया जा रहा है कि आमिर खान शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुंचेंगे. जानकारी में सामने आया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लिए तो ताज अरावली के अलावा अन्य होटल्स में भी 176 कमरें बुक करवाए गए हैं. इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हो सकते हैं. वहीं, आमिर खान के बाद 7 जनवरी को दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग उदयपुर आ सकते हैं. तीन दिन तक उदयपुर के ताज अरावली में अलग-अलग फंक्शन का भी आयोजन होगा. वहीं, 10 जनवरी को सभी लोग वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ें :WATCH: आमिर खान की बेटी की शादी में पहुंचा अंबानी परिवार, दुल्हन के पिता ने VVIP गेस्ट का किया वेलकम