दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशाखापत्तनम में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार - Drinking session

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक व्यक्त की दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.

Murder of rowdy sheeter in Visakhapatnam
विशाखापत्तनम में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Aug 18, 2022, 6:42 PM IST

विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार की शाम दो लोगों मिलकर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना एमवीपी कॉलोनी के पास की है. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. बी. अनिल कुमार (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जब उसके दोस्त श्याम प्रकाश और एक अन्य व्यक्ति ने उसे चाकू से गोद दिया.

पुलिस के अनुसार, कार चालक अनिल कुमार हत्या के एक मामले में शामिल था. दहेज के एक मामले में आरोपी श्याम प्रकाश से उसकी दोस्ती हो गई थी. श्याम प्रकाश को पता चला कि अनिल कुमार उनके बारे में गलत बातें कर रहे हैं, उसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई. बुधवार शाम दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ शराब का सेवन किया. उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.

बार से बाहर आने के बाद वे आपस में लड़ते रहे. श्याम प्रसाद ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अनिल कुमार पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - शर्त के पैसै नहीं मिले तो काट डाला पड़ोसी का सिर, हाथ में कटा सिर उठाए 25 किलोमीटर चलकर थाना पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details