दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तालाब में छिपे बदमाश को पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा - ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाश को ढूंढ निकाला

तमिलनाडु के तेनकासी (Tenkasi of Tamil Nadu) में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाश को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश पुलिस के डर से एक तालाब में छिपा हुआ था.

vraw
raw

By

Published : Mar 18, 2022, 8:17 PM IST

तेनकासी: तमिलनाडु के तेनकासी (Tenkasi of Tamil Nadu) में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाश को ढूंढ निकाला. दरअसल तेनकासी के रहने वाले जकुल हमीद पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस हत्या के प्रयास के एक मामले में भी जकुल हमीद की सक्रियता से तलाश कर रही थी.

ऐसे में कुछ दिन पहले तेनकासी पचनायक्कनपोट्टई इलाके में गए जकुल हमीद ने जनता को धमकी दी है कि वह इलाका उसका है और यहां कोई नहीं आना चाहिए. उस समय इलाके के रहने वाले बीर मोहम्मद पर उसने हथियार से हमला कर दिया. इसमें बीर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिर यह जानकारी तेनकासी पुलिस को दी गई.

बाद में पुलिस से डरकर जकुल हमीद इलाके के एक गहरे तालाब में चला गया और गायब हो गया. इलाके की कुछ महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी कि जकुल हमीद को तालाब में दुबका पाया. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से परामर्श किया गया क्योंकि तालाब में जाना और अपराधी की तलाश करना मुश्किल था.

यह भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर वर्कर्स द्वारा चलाया जा रहा है मुंबई का 'बंबई नजरिया कैफे'

जकुल हमीद जो कि कुंड में था, पानी में इधर-उधर तैरता रहा था. तभी अचानक उसे अपने सिर के ऊपर कुछ सुनाई दिया और जब उसने ऊपर देखा तो पुलिस द्वारा संचालित ड्रोन कैमरे ने उसे धोखा दे दिया. बाद में जब उसने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details