नई दिल्लीः भारतीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती है. पहलवानों के आरोप के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सांसद और विनोद तोमर को तलब किया है. दोनों को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है चार्जशीटः इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संज्ञान लेने के लिए सात जुलाई की तारीख तय की थी. बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में 22 जून को सुनवाई करते हुए चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) महिमा राय सिंह ने मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था. उन्होंने मामले को एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेजा था.