नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में चल रही जांच और ईडी की कार्रवाई के दौरान शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस नेता और सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को गिरफ्तार किया गया था. देर शाम राघव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया. ईडी ने राघव की 14 दिन की रिमांड की मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड स्वीकृत की है. इसके अलावा 4 दिन पहले गिरफ्तार किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू को भी शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले बुची बाबू को कोर्ट ने 3 दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था.
इस मामले में पीआर कंपनी चलाने वाले विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू, कारोबारी गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोइनपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं या फिर आरोपियों के तार दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य से जुड़े हैं. आरोप पत्र में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता का भी नाम शामिल है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं सीबीआई और ईडी ने अपनी-अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल किया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपपत्र में उनका नाम नहीं है. ईडी ने इस मामले में कोर्ट के सामने स्पष्ट किया था कि जांच अभी चल रही है. मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में हैं. हालांकि अभी उनका नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है.