दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा - ईडी मामले में सिसोदिया न्यायिक हिरासत में

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. सोमवार को CBI केस में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी.

मनीष
मनीष

By

Published : Apr 3, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 6:39 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें जमानत नहीं दी है. सोमवार को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी. बता दें, सिसोदिया ईडी मामले में भी 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में बंद है.

विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल की अदालत ने सीबीआई द्वारा शराब घोटाला मामले में दर्ज केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत तीसरी बार बढ़ाई है. इसके तहत सिसोदिया को 17 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहना होगा. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया को पांच अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वहीं, सीबीआई द्वारा दर्ज केस में कोर्ट ने 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए सिसोदिया को घोटाले का मुख्य सूत्रधार तक बताया था. साथ ही उनको जमानत देने पर गवाहों और जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की आशंका जताई थी.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढे़ंः Modi Surname Defamation case: मानहानि केस में लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल ने की अपील, कुछ देर में होगी सुनवाई

क्या है दिल्ली शराब घोटालाः 2021 में केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति को लागू किया था. इसके तहत प्राइवेट वेंडरों को शराब बिक्री की इजाजत दी गई. सरकारी दुकानें सभी बंद कर दी गई, वहीं निजी दुकानें उन इलाकों में भी खुली, जहां अच्छी खासी आबादी थी. जब आबकारी नीति और शराब की दुकानें खोलने में जारी लाइसेंस में घोटाले का मामला सामने आया तो इसकी शिकायत की गई.

उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए. 17 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में मुकदमा दर्ज कियाऔर 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर छापा मारा. बता दें कि शराब घोटाले में अभी तक कुल 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लगे जय श्री राम के नारे, वायरल वीडियो पर DMRC ने कही ये बात

Last Updated : Apr 3, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details