नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे पर विदेश यात्रा की इजाज़त मिल गई है. सोमवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी. तेजस्वी ने 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जापान यात्रा के लिए और पासपोर्ट रिलीज करने और निर्देश जारी करने की इजाजत मांगी थी.
लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है. अब कोर्ट में पेशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट नहीं जाना होगा. इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को निर्धारित की गई है. इससे पहले बीते पांच अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई हुई थी. तब इस मामले में लालू, राबड़ी यादव, तेजस्वी सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें 50-50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत लेनी पड़ी थी.
सीबीआई द्वारा गत 3 जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य सभी 17 आरोपियों को समन जारी किया था. इनमें तीन रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी को कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी.
बता दें कि 22 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि मामले में आरोपित रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति केंद्र सरकार से मिल गई है.