दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उड़ीं - उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में रविवार देर शाम तेज बारिश के बीच आंधी-तूफान में तीन मकानों की छत उड़ गयी. हालांकि घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Jun 7, 2021, 1:09 AM IST

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में तीन मकानों की छत उड़ गयी. क्षेत्र के मखना गांव में हुई इस घटना में फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान की खबर नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में मखना गांव में तीन मकानों की छत उड़ गयी. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें -कश्मीर में पर्यटन पर लॉकडाउन की मार, दैनिक कामकाजी परेशान

उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि मकान की छत्त उड़ने की सूचना मिलने पर राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details