नई दिल्ली :युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर रोमानियाई मेयर का वीडियो वायरल (viral video of romanian mayor) हो रहा है, जिसमें वह भारत के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को फटकार लगा रहे (Romanian mayor rebukes Minister Jyotiraditya Scindia) हैं, कि वह भारतीय छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा गया है कि सिंधिया अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सूनी नहीं जा रही है.
इतना ही नहीं सिंधिया को दोबारा मेयर से यह कहते हुए देखा गया है कि आप दूर रहे यहां से, मैं जो कहना चाहता हूं, वह कहने दें. इतने में मेयर गुस्से में आकर यह कह बैठते हैं कि, अरे, मैने सारी व्यवस्थाएं करायी हैं. भोजन की व्यवस्था भी मैने करायी, न की तुमने.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 21 सेकेंड के वीडियो के अंत में सिंधिया छात्रों से आगे के प्लान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इतने में रोमानियाई मेयर नाराज हो जाते हैं और चिल्लाकर कहने लगते हैं कि छात्रों को बताएं कि कब वे अपने घर लौटेंगे. लेकिन मंत्री सिंधिया भी उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं और अंत में उन्हें इसके लिए धन्यवाद भी देते नजर आए हैं.
पढ़ें :यूक्रेन में नवीन की मौत : भाजपा विधायक बोले, शव की जगह जिंदा छात्रों को लाया जा सकता है
उल्लेखनीय है कि मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन अन्य केंद्रीय मंत्रियों हरदीप पुरी, किरेन रिजिजू और वीके सिंह के साथ फिलहाल यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी की निगरानी के लिए रोमानिया में मौजूद हैं. बता दें कि रूसी हमलों के बाद यूक्रेन ने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी वजह से भारतीय दूतावास अपने नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के रास्ते बाहर निकाल रहे हैं.