दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहतक में पांच हत्याओं का आरोपी सुखविंदर दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार - हरियाणा के रोहतक शहर में ताबड़तोड़ पांच हत्याओं

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पांच लोगों की हत्या के आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार किया गया.

accused
accused

By

Published : Feb 13, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 8:46 PM IST

दिल्ली : हरियाणा के रोहतक जिले में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सुखविंदर को दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. अब उसे हरियाणा पुलिस को हैंडओवर किया जा सकता है.

ज्ञात हो कि शुक्रवार को देव कॉलोनी के अखाड़े में हुई पांच हत्याओं के मृतकों के परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पीड़ित परिजनों को समझ ही नहीं आ रहा की अचानक ये सब कैसे हो गया. इस पूरे मामले को लेकर मृतक कोच मनोज के पिता ने बताया कि सनकी आरोपी सुखविंद्र को दो जून की रोटी का जुगाड़ मनोज ने ही किया था. उन्होंने बताया कि सुखविंद्र खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए 15 हजार रुपए तनख्वा लेता था, लेकिन जिसने उसकी रोटी का जुगाड़ किया. उसका ही अंश खत्म करने की मंशा से सुखविंदर ने एक के बाद एक 5 हत्याएं कर दी.

सुखविंदर दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार

मनोज के परिजनों ने कि बताया कुछ दिन पहले अखाड़े के खिलाड़ियों ने सुखविंदर की शिकायत मनोज से की थी जिसके बाद मनोज ने उसे अखाड़े में आने से मना कर दिया था. बस इसी बात को लेकर सुखविंदर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं रेसलिंग खिलाड़ी पूजा के परिजन यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं. पूजा की बहन बृजलता ठाकूर का कहना है कि वो भी दो साल पहले कोचिंग के लिए यहां आई थी लेकिन 2 महीने में ही वापिस चली गई. उन्होंने बताया कि यहां का माहौल ठीक नही था. इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी छोटी बहन पूजा को कोच मनोज के आश्वासन पर कोचिंग के लिए भेजा था.

ऊपर चल रही थी मीटिंग

साहिल ने बताया कि हल्ले में उसे गोलियां चलने की आवाज सुनाई नहीं दी. एक बच्चे ने उन्हें आकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी खिलाड़ी भागे-भागे ऊपर गए. जहां सभी लोग खून से सने पड़े थे. इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई. साहिल ने बताया कि मनोज और सुखविंदर कोच के बीच कोई विवाद था. इसका पता उसे नहीं था, क्योंकि दोनों मिलकर ही उन्हें सिखाया करते थे. अचानाक दोनों के बीच क्या हुआ ये किसी को नहीं पता है.

यह भी पढ़ें-उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर देंगे : शाह

रोहतक के हत्यारे को राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोहतक में पांच हत्याओं का इस पर आरोप है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details