चंडीगढ़ :हरियाणा केरोहतक जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (wrestler family murder) मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. डीएसपी गोरखपाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के कई राज उजागर किए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने ही माता-पिता के शवों से गहने उतारकर फरार हो गया, ताकि मामला लूट का लगे.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक ने सबसे पहले अपनी सो रही बहन को गोली मारी और फिर बहाने से मां और नानी को बुलाया और उन्हें भी गोली मार दी. आखिर में आरोपी ने अपने पिता को तीन गोलियां मारीं.
डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपी सारी प्रॉपर्टी बेचकर विदेश भागना चाहता था, ताकि जेंडर चेंज करा सके. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले कई दिनों से इस हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बना रहा था. वहीं पुलिस ने एक और अन्य मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अभिषेक ने अकेले हत्याकांड को अंजाम दिया
रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में 27 अगस्त को हुए हत्याकांड से पर्दा अब उठ गया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के कई बड़े राज खोले हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया है और उसके दोस्त की फिलहाल इसमें कोई संलिप्तता नहीं पाई गई.
डीएसपी गोरख पाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि आरोपी को सीन ऑफ क्राइम के तहत घटनास्थल पर लेकर गए थे. आरोपी ने बताया कि सबसे पहले आरोपी अभिषेक ने अपनी सो रही बहन को गोली मारी. उसके बाद आरोपी ने अपनी नानी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने तीसरे नंबर पर अपनी मां को गोली मारी.
वहीं, तीन हत्याओं को अंजाम देने के बाद आरोपी नीचे ड्राइंग रूम में बैठे अपने पिता के पास गया और पिता को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं. इन सारी वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी चुपके से वहां से फरार हो गया, लेकिन आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था और माता पिता के शवों से गहने चुरा लिए थे, ताकि मामला लूट का लगे.
यह भी पढ़ें-लड़के से शादी करना चाहता था आरोपी, ये है खौफनाक कदम के पीछे की कहानी