रोहतक में बम ब्लास्ट मामले में रोहतक कोर्ट ने अब्दुल करीम टुंडा को बरी कर दिया है. 1997 में रोहतक में 2 स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. इस मामले में एडिशनल सेशन जज राजकुमार यादव की कोर्ट ने संदिग्ध आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को बरी कर दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान रोहतक पुलिस ये साबित ही नहीं कर पाई कि टुंडा की इन बम धमाकों में कोई भूमिका थी. अब्दुल करीम टुंडा इस समय राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है.
इससे पहले 13 फरवरी को रोहतक कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. पहले फैसला 15 फरवरी को आना था, लेकिन जज उस दिन छुट्टी पर थे. जिसकी वजह से कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है. गौरतलब है कि साल 1997 में रोहतक शहर में 2 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. एक बम धमाका ओल्ड सब्जी मंडी और दूसरा करीब एक घंटे बाद किला रोड पर हुआ. हालांकि इन बम धमाकों में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. कई लोग घायल हो गए थे.