मेरठः टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच कल अहमदाबाद में खेला जाना है. टीम इंडिया ने जहां अपने दमदार प्रदर्शन से देशवासियों को गौरवांतित किया है तो वहीं आस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी से क्रिकेट प्रेमियों को हैरत में डाल दिया है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. भारत को तीसरी बार विश्वकप दिलाने की पूरे देश में प्रार्थना हो रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत पूरी टीम इंडिया को देश से काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में मेरठ के ज्योतिषी ने दोनों खिलाड़ियों की कुंडली के आधार पर टीम इंडिया की जीत का दावा किया है.
ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि इस समय भारत देश की कुंडली खुद को स्थापित करने का योग बनाए हुए है. वह बताते हैं कि इस वक़्त अगर रोहित शर्मा की कुंडली की बात करें तो उनकी कुंडली के मुताबिक राहु में सूर्य और सूर्य में चंद्र चल रहा है. यह ऐसा समय है ज़ब सारी चीजें एक्टिवेट होती हैं. आकाश का राजा सूर्य दिन का है जबकि चन्द्रमा रात का. इस समय यह दोनों ही ग्रह प्रभावी हैं. इस प्रकार से कहें कि राहु से बचने के लिए ये दोनों ही पूरी तरह से पावरफुल हो गए हैं. विशेष रूप से 29 नवंबर तक यह श्रेष्ठ योग बन रहा है.
वह कहते हैं कि जहां तक रोहित शर्मा की वर्ष कुंडली की बात करें तो वर्तमान में जो समय चल रहा है उसके मुताबिक 21 दिसंबर तक गुरु ग्रह जो लग्न में हैं, वह बहुत श्रेष्ठ व प्रभावी है. यह ग्रह दुनिया में उनका नाम कराएगा और आमदनी भी बढ़ाएगा. रोहित शर्मा को बेहतर स्थिति में यह ग्रह ला रहे हैं. इसके बाद 22 दिसंबर से जो शनि का समय शुरु होगा वह भी बहुत अच्छा है उसके उपरांत बुध ग्रह का समय शुरु होगा जो कि 9 अप्रैल 2024 तक रहेगा. वह कहते हैं कि उस वक्त अगर वह क्रिकेट टीम के कप्तान रहे तो टीम को विश्व में शिखर पर पहुंचा देंगे.