दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सकुशल लौटे जल प्रलय में लापता हुए मेरठ के रोहित, ईटीवी भारत से बताई अपबीती - तपोवन त्रासदी में लापता हुए मेरठ के रोहित

तपोवन त्रासदी में लापता हुए मेरठ के रोहित सकुशल मिल गए हैं. रोहित ने बताया कि उनको तपोवन में त्रासदी की सूचना तब मिली जब उनके ठेकेदार सुभाष उनके पास पहुंचे.

Rohit of Meerut missing in disaster has been found safe
रोहित ने ईटीवी भारत से बताई आपबीती

By

Published : Feb 11, 2021, 7:17 PM IST

देहरादून : तपोवन सुरंग में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पांच दिनों से चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं. इसी बीच लापता लोगों की सूची में शामिल मेरठ के रोहित सकुशल मिल गए हैं, जिससे उनके परिजनों में खुशी की लहर है.

ईटीवी भारत से बात करते लापता मेरठ के रोहित

रोहित ने बताया कि वो इलेक्ट्रीशियन हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने काम से सिलसिले में तपोवन से भी ऊपर सुराही कोटा गए हुए थे. वहां पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. उन्होंने बताया कि जब वो वहां गए तो करीब तीन दिन तक उनकी बात परिजनों से हुई. तीन दिन बाद उनको मोबाइल नेटवर्क मिलना बंद हो गया. जिस वजह से परिजनों संपर्क नहीं हो पाया.

रोहित ने बताया कि उनको तपावन में त्रासदी की सूचना तब मिली जब उनके ठेकेदार सुभाष उनके पास पहुंचे. ठेकेदार ने रोहित को वहीं पर रहने के लिए कहा. इस दौरान रोहित के परिजनों को कोई सूचना नहीं मिल पाई कि रोहित सुरक्षित हैं. रोहित ने बताया उनकी मदद सेना के जवानों ने की है. रोहित ने बताया कि अब वो घर लौटेंगे.

पढ़ें-मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में दिया गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें भी पहुंचा रहे हैं. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत-बचाव दल को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. इस आपदा में अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 10 शवों का शिनाख्त हो चुकी है. वहीं 169 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details