नई दिल्ली:दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाये गए राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की आज जांच अधिकारी के समक्ष दिल्ली में पेशी होगी. हालांकि अदालत ने इस मामले में रोहित जोशी को जमानत दे दी है. लेकिन जमानत के साथ यह शर्त रखी गई थी कि वह पूछताछ में जांच अधिकारी को सहयोग करेंगे. इसलिए जांच अधिकारी ने रोहित जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया है. उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वह उसका अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है. इस धमकी से डराकर वह उसके साथ जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि बीते मार्च महीने में उसके साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में रोहित जोशी ने दुष्कर्म किया था.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को जयपुर भेज दिया था. लेकिन बाद में इसे रेगुलर एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी बनाया गया. रोहित जोशी राजस्थान के मंत्री महेश जोशी का बेटा है. पुलिस उसकी तलाश में 15 मई को जयपुर स्थित उसके घर पहुंची थी. लेकिन वह घर पर नहीं मिला था. पुलिस वहां पर परिवार के सदस्यों को एक नोटिस देकर आई थी जिसमें रोहित जोशी को 18 मई सुबह 9 बजे सदर बाजार थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रोहित जोशी ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी. तीस हजारी अदालत में इस मामले पर सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान रोहित जोशी के वकील की तरफ से दी गई दलील पर अदालत ने उसे जमानत देना स्वीकार कर लिया. हालांकि इसके साथ यह शर्त रखी गई थी कि वह जांच अधिकारी को छानबीन में सहयोग करेगा. इसके बाद जांच अधिकारी की तरफ से शनिवार सुबह रोहित जोशी को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. सूत्रों ने बताया कि दोपहर तक इस जांच में शामिल होने के लिए रोहित आ सकता है. इस पूछताछ की जगह को लेकर दिल्ली पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप