चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला (Rocket launcher attack on Tarn Taran police station) हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है.
पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक - Rocket launcher
पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर अटैक से बिल्डिंग के शीशे टूट गए. हमला करने वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
![पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक Etv Bharat Rocket launcher attack on Tarn Taran police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17164346-thumbnail-3x2-punjab.jpg)
शुरुआती जानकारी के अनुसार इस अटैक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस एक्टिव हो गई है. दरअसल ये अटैक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया है. देर रात एक बजे तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट किया गया है. इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी अटैक हुआ था. अब ये बड़ा हमला हुआ है.
आरपीजी काफी पावरफुल अटैक होता है. हमले का इसका इस्तेमाल होना खतरे की निशानी माना जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि ये पहले कहीं और गिरा है, बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. मसलन, ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है.