नई दिल्ली:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले, उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को उनके समर्थन में खुलकर सामने आए. साथ ही कहा कि वे (राहुल गांधी सभी "निराधार आरोपों" से बहुत जल्द बरी होंगे . वाड्रा ने अपने मामले का भी हवाला देते हुए कहा कि कैसे उन्हें 15 बार तलब किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे पूछताछ की थी. मैने उनके सभी सवालों का जवाब दिया. ठीक उसी तरह राहुल गांधी पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद सावित होंगे.
प्रियंका गांधी से शादी करने वाले वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह सरकार "उत्पीड़न" के इस तरह के तरीकों से देश के लोगों को दबाने में सफल नहीं होगी. उन्होंने पोस्ट में कहा, "राहुल, आप निस्संदेह सभी निराधार आरोपों से मुक्त हो जाएंगे." "मुझे प्रवर्तन निदेशालय ने 15 बार सम्मन किया और मैं उस दौर से गुजरा हूं और हर सवाल का जवाब दिया है और अब तक अर्जित अपने पहले रुपये के 23,000 से अधिक दस्तावेज दिए हैं."
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि सच्चाई की जीत होगी और मौजूदा सरकार के इस उत्पीड़न का वह प्रभाव नहीं होगा जो वे चाहते हैं. यह सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी. यह केवल हम सभी को मजबूत बनाएगी." वाड्रा ने कहा कि वे यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और "देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं." नेशनल हेराल्ड-एजेएल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राहुल गांधी को तलब किया है. ईडी ने इस मामले में 23 जून को सोनिया गांधी को भी तलब किया है.