जयपुर :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की फोटो एक वांटेड के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो चर्चा की विषय बना हुआ है. वहीं बीजेपी इस मामले को लपकने की तैयारी में है. जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ ही वाड्रा की भी मुश्किल बढ़ सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वाड्रा धार्मिक यात्रा पर राजधानी जयपुर आए थे. जयपुर के पांच सितारा होटल में गोल्फ खेलने के दौरान हिम्मत सिंह हत्याकांड में आरोपी आनंद शांडिल्य के साथ फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आनंद शांडिल्य मई, 2015 में हिम्मत सिंह के हत्या का आरोपी है. कथित तौर पर अपराधी ने 30 मिनट से अधिक समय तक रॉबर्ट वाड्रा के साथ बातचीत की.