बिहार की जेल से जुड़े देहरादून डकैती के तार देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून में उत्तराखंड की सबसे बड़ी डकैती के मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन रिकवरी के नाम पर अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है. खास बात यह है कि अब इस पूरे गैंग का कनेक्शन बिहार की एक जेल से जुड़ रहा है. बिहार की जेल से देश के करीब पांच राज्यों में हुई करोड़ की ज्वैलरी की डकैती को अंजाम दिया गया.
रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में हुई थी डकैती: उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के दिन हुई प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती के मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के पांच अन्य राज्यों की पुलिस भी इसी गैंग की खोजबीन में लगी हुई है. लेकिन कुछ लोगों की गिरफ्तारी के अलावा आज तक किसी भी राज्य की पुलिस कोई रिकवरी नहीं कर पाई है. उधर भविष्य में भी रिकवरी होना मुश्किल ही नजर आ रहा है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह भी इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि जिस गैंग ने देहरादून में करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया है, वह गैंग बेहद शातिर तरीके से ऐसे पूरे घटनाक्रम को अंजाम देता है. इसमें शामिल लोग एक दूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जानते. इसलिए इनसे रिकवरी करना काफी मुश्किल हो रहा है.
बेऊर जेल से जुड़े डकैती के तार: देहरादून के रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में डकैती डालने वाला डकैत गैंग महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में भी डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इन सभी डकैती की घटनाओं के पीछे बिहार की बेऊर सेंट्रल जेल केंद्र बिंदु में है. बताया जा रहा है कि इसी जेल में मौजूद अपराधियों के जरिए डकैती की इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. डकैती में शामिल लोगों को हथियार और दूसरे सामान की उपलब्धता से लेकर इस पूरे प्लान को इसी जेल में बंद अपराधियों द्वारा तैयार किया जाता है. देहरादून पुलिस फिलहाल जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ से लेकर फरार दो मुख्य अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए टीमों का गठन कर चुकी है. पुलिस को उम्मीद है कि साल 2024 में इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकेगा.
रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में हुई थी 20 करोड़ की डकैती: देहरादून में 9 नवंबर 2023 को राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान हुई 20 करोड़ की डकैती की घटना को अब करीब 3 महीने होने जा रहे हैं. इस दौरान देहरादून पुलिस ने विभिन्न राज्यों में पहुंचकर अब तक 10 लोगों की गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि इतने लोगों को गिरफ्तार करने के बावजूद पुलिस के हाथ रिकवरी के मामले में खाली हैं. पुलिस के सामने चुनौती डकैतों से रिकवरी करना है.
ये भी पढ़ें: ज्वैलरी शोरूम लूट मामला: माल की अब तक नहीं हुई रिकवरी, पुलिस ने तैयार किया प्लान-B, रिमांड पर होगा सरगना
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट