दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : व्यवसायी के घर से दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूट - तीनों बदमाशों ने दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूटे

आउटर जिले के पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात दाे नवंबर की है, जब एक व्यवसाई के घर के सदस्यों को बंधक बनाकर दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूट ली गयी.

व्यवसायी के घर से दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूट
व्यवसायी के घर से दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूट

By

Published : Nov 5, 2021, 11:22 PM IST

नई दिल्ली : आउटर जिले के शुभम एनक्लेव में एक व्यवसायी के घर से दो करोड़ कैश और ज्वेलरी लूट ली गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस लूट में उनकी नाैकरानी का हाथ है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है.

व्यवसायी ने मीना और हेमा कुमारी नाम की दो नौकरानी को लगभग डेढ़ महीने पहले काम पर रखा था. इन दोनों को घर के निचले हिस्से में रहने की जगह भी दी गई थी. परिवार ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार कोटला मुबारकपुर के रहने वाले विशन कुमार नाम के व्यक्ति ने एक प्लेसमेंट एजेंसी से इन दोनों नौकरानी को काम पर रखवाया था.

वारदात वाले दिन शाम के लगभग चार बजे इन दोनों में से एक नौकरानी ने एक व्यक्ति को घर के अंदर बुलाया और उस व्यक्ति ने स्क्रू ड्राइवर से हरमीत अरोड़ा को डराया. उसी दौरान एक-एक करके दो और लोग घर में घुस आए और उन्होंने घर के हर एक कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी. शुरू में इन्हें सिर्फ दो हजार रुपये मिले. इसके बाद इन में से दो बदमाश फर्स्ट फ्लोर पर चले गए वहां उन्होंने महिंद्र कौर और उनके बेटे कबीर को बांध दिया और पूरे घर को खंगाला.

पढ़ें - दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में निकला विशाल अजगर, लोगों में दहशत

परिवार द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार इन तीनों बदमाशों ने लगभग दो करोड़ कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच की जा रही है हालांकि अबतक कोई अरेस्ट नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details