नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया. शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर करीब चार से पांच लाख कीमत की ज्वेलरी और नगदी लूटी ली और मौके के फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में ज्वेलरी शॉप के अंदर कुल पांच लोग नजर आ रहे हैं. इसमें से एक ज्वेलरी शॉप का मालिक रिजवान के साथ उसका बेटा रेहान और बेटी है. वहीं दो अन्य लोग हथियार लिए नजर आ रहे हैं, जो गन प्वाइंट पर दुकान में मौजूद सामान निकलवाते दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ज्वेलरी शॉप मालिक रिजवान ने बताया कि मैं अपने बेटे और बेटी के साथ दुकान में बैठा हुआ था. तभी अचानक से दो बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक दिखाते हुए धमकाने लगे और बेटी पर हथियार तानकर धमकी दी की दुकान में मौजूद सामान बाहर निकालो वरना उड़ा देंगे. इस दौरान एक बदमाश हथियार लेकर खड़ा रहा, जबकि दूसरा बदमाश हथियार के बल पर हमसे अलमारी में से डिब्बे निकलवा कर बैग में भर रहा था. तीन डिब्बे सोने के थे जबकि दो डिब्बे चांदी के थे. इसके अलावा दुकान में 25 से 30 हजार रुपये कैश था, वो भी बदमाश ले गए. उन्होंने मोबाइल को भी छीनने की कोशिश की लेकिन मैंने उनसे कहा कि इसे मत लेकर जाओ, यह मेरे काम का है. हमें पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में रिजवान नामक व्यक्ति की ज्वेलरी की दुकान है. यहां दो व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. रिजवान के मुताबिक लूट में चार से पांच लाख रुपये के सामान क्षति हुई है. घटना का अनावरण करने और लूट के सामान की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. जो कि सीसीटीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा की पड़ताल कर रहे हैं. बहुत ही जल्द शत-प्रतिशत सामान की बरामदगी कर घटना का अनावरण किया जाएगा.