संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूटपाट पलामूः संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट हुई है. इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने आठ से दस राउंड फायरिंग भी की है और यात्रियों के साथ जमकर मारपीट भी की. मारपीट की घटना में कई यात्री जख्मी भी हुए हैं. लूटपाट की पूरी घटना स्लीपर बोगी एस 9 में हुई. पुलिस ने बोगी से दो खोखा भी बरामद किया है. यह पूरी घटना लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन की बीच की ही. लूटपाट की घटना के बाद डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः Crime News Dhanbad: धनबाद में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूट, बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि यात्री जख्मी लोगों के इलाज की मांग कर रहे रहे थे और तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. देर रात तक यात्रियों का हंगामा जारी रहा. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलने पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू के सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया.
दरअसल संबलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी एक्सप्रेस, लातेहार रेलवे स्टेशन से जैसे ही खुली थी करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ट्रेन के एस 9 बोगी में लूटपाट मचाना शुरू कर दिया. अपराधियों के पास हथियार भी थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग और मारपीट भी की. अपराधी एस 9 बोगी में करीब 35 से 40 मिनट तक लूटपाट करते रहे. बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रुकी अपराधी उतरकर फरार हो गए. अपराधियों की पिटाई में कुछ लोग जख्मी भी हो गए.
यात्री महेश ने बताया कि अचानक अपराधी पहुंचे थे और लूटपाट करने लगे. कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई है. अपराधियों ने पूरी बोगी को ही लूट लिया है. रेलवे के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही जख्मी यात्रियों का इलाज किया गया. मामले में आरपीएफ एवं जीआरपी के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. धनबाद रेल डिवीजन के सीआईसी सेक्शन में लातेहार और डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बीच 2016-17 के बाद लूटपाट की घटना हुई है.