दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति व विभिन्न संगठनों से मिले मेडल भी चुरा ले गये शातिर चोर - राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हेमशेखर के घर में चोरी

बेंगलुरू के एक घर में हुई चोरी (Theft took place in a house in Bangalore) में चोरों ने हस्तशिल्प क्षेत्र में राष्ट्रपति और विभिन्न संगठनों द्वारा दिए गए पदक भी चुरा लिए. यह घटना कोनानाकुंटे थाने के आसपास की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

medal
मेडल

By

Published : Mar 18, 2022, 5:41 PM IST

बेंगलुरू:राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हेमशेखर के घर में चोरी (Theft in the house of National Award winner Hemsekhara) की वारदात हुई है. हेमशेखर पिछले 35 वर्षों से शिल्प, बुटीक टाई और डाई कला के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हें 2002 में राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम और 2014 में प्रणब मुखर्जी द्वारा शिल्पगुड़ी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह शिल्पकारों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.

हेमशेखर और चंद्रशेखर कोनानाकुंटे थाने के पास सुप्रजानगर में रहते हैं. वे 5 मार्च को कार्यक्रम के लिए मैसूर गए थे. 15 मार्च को जब वह घर पहुंचे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है. कोनानाकुंटे थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. चोरों ने 22 ग्राम स्वर्ण पदक, 200 ग्राम आभूषण, 2 किलो चांदी और 85000 नकद चोरी कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें- लोगों के जीवन को बदलने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है मीडिया: पीएम मोदी

हेमशेखर बुटीक टाई एंड डाई आर्ट में पहले पदक विजेता हैं. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 1995 का राज्य पुरस्कार, 1994 का राज्य योग्यता प्रमाणपत्र शामिल है. चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details