बेंगलुरू:राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हेमशेखर के घर में चोरी (Theft in the house of National Award winner Hemsekhara) की वारदात हुई है. हेमशेखर पिछले 35 वर्षों से शिल्प, बुटीक टाई और डाई कला के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हें 2002 में राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम और 2014 में प्रणब मुखर्जी द्वारा शिल्पगुड़ी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह शिल्पकारों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.
हेमशेखर और चंद्रशेखर कोनानाकुंटे थाने के पास सुप्रजानगर में रहते हैं. वे 5 मार्च को कार्यक्रम के लिए मैसूर गए थे. 15 मार्च को जब वह घर पहुंचे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है. कोनानाकुंटे थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. चोरों ने 22 ग्राम स्वर्ण पदक, 200 ग्राम आभूषण, 2 किलो चांदी और 85000 नकद चोरी कर लिए हैं.