अमृतसर :शहर के कैथूनंगल स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank at Kathunangal) में लूट का मामला सामने आया है. लूट की घटना को कुछ अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक करीब 18 लाख रुपये लूटे जाने की बात कही जा रही है. सुबह 11 बजे बैंक के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है. बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
पंजाब में थाने से 300 मीटर की दूरी पर बैंक से 18 लाख की लूट - कैथूनंगल स्थित पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब में थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक बैंक से 18 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है (Robbery in Punjab National Bank Kathu Nangal Amritsar). हैरान करने वाला ये भी है कि जिस बैंक में वारदात हुई वहां 10 साल से कोई गार्ड तैनात नहीं है.
सीसीटीवी में कैद हुआ लुटेरा
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की यह शाखा कैथूनंगल थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक इस घटना को हथियारबंद लोगों ने अंजाम दिया है. एक बड़ी चूक भी देखने को मिली है. सूत्रों के मुताबिक इस बैंक में पिछले 10 साल से कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं है.
पंजाब: बैंक लुटने से बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने लगाई जान की बाजी, देखें वीडियो