Robbery in Bengaluru: बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर की लूटपाट, मालिक को मारी गोली - ज्वेलरी शॉप में घुसकर की लूटपाट
कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप (Loot In Jewellery Shop) में घुस कर करीब एक किलो सोने के आभूषण लूट लिए. दुकान मालिक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों (Robbers Shot Shop Owner) ने उनको गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची (Loot In Bengaluru) पुलिस जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है.
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी और सिलिकॉन सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेंगलुरु के बदरहल्ली पुलिस स्टेशक के अंतर्गत पाइप लाइन रोग पर दिया गया. यहां अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की.
बदमाशों ने दुकान में घुसकर मालिक को गोली मार दी और सोना-चांदी लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे की है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया, जो गुरुवार सुबह ज्वेलरी की दुकान में घुस गए और लूटपाट की.
जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से करीब एक किलो के सोने के आभूषण लूट लिए और जल्द ही मौके से फरार हो गए. बदमाशों की गोली घायल दुकान मालिक की पहचान मनोज लोहार (30) के तौर पर हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुबह दो बाइक पर हथियार लेकर विनायक ज्वेलरी शॉप पर आए थे.
पुलिस ने आगे बताया कि बदमाशों ने मालिक मनोज को धमकाकर लूटपाट की कोशिश की. जब मनोज ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके पैर में गोली मार दी और दुकान से 1 किलो सोना लूट लिया. बदमाश अपनी एक बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग गए. सूचना मिलने के बाद ब्यादरहल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि घायल मनोज खतरे से बाहर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.