दिल्ली

delhi

कोच्चि विश्वविद्यालय के एटीएम में लूट का प्रयास, एक गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 1:17 AM IST

Updated : May 5, 2021, 12:18 PM IST

कोच्चि विश्वविद्यालय एसबीआई शाखा के एटीएम काउंटर को लूटने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एटीएम में लूट का प्रयास
एटीएम में लूट का प्रयास

एर्नाकुलम : कोच्चि विश्वविद्यालय एसबीआई शाखा के एटीएम काउंटर को लूटने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कोट्टायम के मूल निवासी सुबीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीती रात करीब 8.30 पर लूट की कोशिश हुई.

एटीएम काउंटर से आने वाले धुएं को देखने वाले सुरक्षाकर्मियों द्वारा बैंक को सतर्क किया गया और तकनीशियनों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. तकनीशियनों ने शुरू में सोचा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया और एटीएम काउंटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई.

एटीएम में लूट का प्रयास

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

जिसके बाद यह पाया गया कि चोर ने पैसे लेने की कोशिश की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पैसे नहीं मिलने के कारण गुस्से में था और इसीलिए एटीएम मशीन में आग लगा दिया. बैंक अधिकारियों ने कहा कि आग से मशीन खराब हो गई है.

Last Updated : May 5, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details