पटना : बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी खान टोला से पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवक पर कोलकाता के साउथ पोर्ट इलाके में 28 लाख रुपये की लूट में शामिल होने का आरोप है.
गिरफ्तार युवक हलसी थाना क्षेत्र के हलसी खान टोला निवासीअमजद खान बताया जा रहा है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता अंतर्गत साउथ पोर्ट स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें 28 लाख रुपये की लूट हुई थी.