बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोटावाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके चलते नदी का पानी हरिद्वार रोड आ गया है. हरिद्वार रोड पर पानी आने से उसमें एक रोडवेज की बस फंस गई. चालक पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया और बस निकालने लगा, उसी चक्कर में बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में करीब 50 यात्री सवार हैं. कुछ यात्री बस की छत पर पहुंचकर बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे हैं. बचाव कार्य के लिए टीम भी पहुंच गई है. पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस को पलटने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिंदगी और मौत के बीच फंसे यात्रियों को बचाने के लिए पुलिस बल के साथ मंडावली थाना की पुलिस मौके पर मौजूद.
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. बिजनौर की कोटा वाली नदी भी उफान पर है. शनिवार को नदी को पार कर रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक से नदी की तेज धार में फस गई. बस के नदी में फसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. उधर, बस फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने छह से अधिक यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. सभी यात्री उत्तराखंड के रहने वाले थे. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार व बिजनौर की रेस्क्यू टीम द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.