बहराइच: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर (Bahraich road accident) मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 अन्य यात्री घायल हो गये. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब कोहरे की वजह से तेज रफ़्तार ट्रक लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज को साइड से टक्कर मार दी. हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से हादसा हुआ. हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया. हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी.
UP 85AH 9044 नंबर की रोडवेज़ बस लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी. ट्रक नेबर UP 21 BN 6042 बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था. दोनों की टक्कर हो गयी. इसमें बस में बैठे 5 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी. इसके अलावा 13 यात्री घायल हो गये.
हादसे के तीन मृतकों की हुई पहचान:हादसे में अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल, विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला निवासी मरौचा डोकरी थाना बौंडी और एहसान (18) पुत्र शफीक निवासी मकराना राजस्थान की पहचान हो गई है. वहीं, तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
घायलों के नाम:
1- शिवा, उम्र 32 वर्ष निवासी, नेपाल
2- ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार, उम्र 26 वर्ष निवासी सरडीहा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच
3- कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप, उम्र 25 वर्ष निवासी दहसरा थाना सोनवा जनपद, श्रावस्ती
4- दुर्गा पुत्र अमला, उम्र 32 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल
5- प्रेम पुत्र रतन सिंह, उम्र 48 वर्ष निवासी नेपाल