लाहौल स्पीति:हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद
बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. गुरुवार दोपहर तक अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बाधित रही. लाहौल घाटी समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. केलांग में 15 सेंटीमीटर, कोकसर में 20, जाहलमा में 12 और गौशाल में 25 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड हुई. वहीं, रोहतांग दर्रा में 45 सेंटीमीटर और बारालाचा में करीब 50 सेंटीमीटर बर्फ गिरने की सूचना है.